Structure of Computer Hardware
कम्प्यूटर हार्डवेयर की संरचना
Hardware क्या है इसके बारे में हम पहले के Post "Components of Computer" में जान चुके है। आज के Post में हम Hardware के बारे में तथा हार्डवेयर की संरचना के बारे में जानेंगे।
हार्डवेयर क्या है (What is Hardware)
Hardware को हम देख सकते है तथा छू भी सकते है। Hardware किसी भी भौतिक घटक जिसमे एक सर्किट बोर्ड ICs या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स एक Computer प्रणाली के रूप में वर्णित है। एक Computer Monitor, Smartphone आदि Hardware है किसी भी Hardware के Computer का अस्तित्व ही नहीं है एवं किसी भी Software का उपयोग भी नहीं किया जा सकता है।
कम्प्यूटर हार्डवेयर की संरचना (Structure of Computer Hardware)
Computer में दो प्रकार के Hardware पाये जाते है -- बाह्य हार्डवेयर
- आंतरिक हार्डवेयर
इसे भी पढ़े
बाह्य हार्डवेयर
बाह्य हार्डवेयर के उदाहरण निम्नलिखित है -- मॉनिटर एवं एल.सी.डी
- कीबोर्ड
- माइक्रोफोन
- माउस
- प्रिंटर
- प्रोजेक्टर
- स्कैनर
- स्पीकर
- यू.एस.बी
आतंरिक हार्डवेयर
आतंरिक हार्डवेयर के उदाहरण निम्नलिखित है -- सी.पी.यू
- ड्राइव (उदाहरण सी.डी रोम, डी.वी.डी फ्लॉपी ड्राइव एवं हार्ड ड्राइव)
- मॉडेम
- मदर बोर्ड
- नेटवर्क कार्ड
- रैम
- वीडियो कार्ड
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी या आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, ,व्हाट्सएप्प इत्यादि में शेयर करे।
Great
ReplyDeleteUseful post
ReplyDeleteGood
ReplyDelete