How to Use Autosum
ऑटोसम का उपयोग कैसे करे
Ms Excel में Autosum क्या है। आज के Post में हम Ms Excel में Autosum Function का Use कैसे करते है इसके बारे में जानेंगे।
What is Autosum (ऑटोसम क्या है)
एक Spreadsheet से Calculation के लिए गणित के कई Function Use कर सकते है। इनका जोड़ एक ऐसा Function है जो Sheet में चुनी गयी संख्या जोड़ने के लिए Spreadsheet में उपलब्ध होता है।Autosum का Use Value को जोड़ने के लिए बताई गयी Cells में कोई अन्य Work किये बिना Formula लिखकर पूरा करने में होता है।
इसे भी पढ़े
Excel Basic Formulas
Step of Autosum Function
- Autosum Function का Use करने के लिए एक New Speardsheet Open करे और Data डाले।
Data |
इसके बारे में भी जाने
Printer kya hai and Printer ke prakar
इस तरह हम Autosum Function का Use करके आसानी से बिना Formula Type किये Total कर सकते है। Autosum में Cell के आसपास के सभी Values को अपने आप Select कर लेता है चाहे वह आड़े या खड़े क्रम में हो।
अगर हम किसी एक Student के Number को Change करते है तो उस Student के Total Number अपने आप Calculate हो जाता है। Formula का Automatic Calculation Electronic Spreadsheet की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके। जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।
- Data डालने के बाद Student के Numbers को Total करने के लिए G2 Cell को Select करने के बाद Home Tab के Editing Group में उपलब्ध Autosum Option को Click करे।
Autosum Option |
- Cell C2 से F2 की Value Automatically Select हो जाएगी।
Autosum |
- फिर Enter करे। इसी तरह सभी Student के Numbers को Total कर सकते है।
Total |
इस तरह हम Autosum Function का Use करके आसानी से बिना Formula Type किये Total कर सकते है। Autosum में Cell के आसपास के सभी Values को अपने आप Select कर लेता है चाहे वह आड़े या खड़े क्रम में हो।
अगर हम किसी एक Student के Number को Change करते है तो उस Student के Total Number अपने आप Calculate हो जाता है। Formula का Automatic Calculation Electronic Spreadsheet की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके। जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी या आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प इत्यादि में शेयर करे।
Good job
ReplyDeleteGood jobs
ReplyDeleteGreat
ReplyDelete