रैम क्या है और रैम के प्रकार
RAM क्या है इसके बारे में हम पहले के Post What is Memory and Types of Memory में पढ़ चुके है। जिसमे मैने आपको बताया था कि मेमोरी दो प्रकार की होती है 1. Primary Memory and 2. Secondary Memory जिसमे RAM, Primary Memory का ही Type है। आज के Post में हम RAM के बारे में विस्तार से जानेगे।
रैम क्या है ? (What is RAM ?)
RAM |
Random Access Memory को Primary Memory कहते है। RAM में Memory Chip लगी होती है। जिन्हे Processor की मदद से पढ़ा और लिखा जा सकता है। जब Computer चालू किया जाता है, तब कुछ Operating System Storage उपकरण जैसे Hard-Disk से Load होकर RAM में आ जाती है। Computer चलने तक यह Files RAM में ही रहती है। कुछ अन्य Program और Data भी RAM में Load हो जाते है।
जब तक Data RAM में होता है तो Processor उसकी व्याख्या / आंकलन करता है। इस दौरान RAM के Contents में बदलाव आ सकता है। RAM की क्षमता अगर ज्यादा है तो वह एक साथ कई Program को संजोकर रख सकती है। जिस Program पर हम काम करते है वह Computer की Screen पर दिखाई देता है। इसलिए Future में Use करने के लिए Data को Save करना पड़ता है। RAM में मौजूद वस्तुओ को Hard Disk पर Copy करने की प्रक्रिया को Saving कहते है।
इन्हे भी पढ़े
What is Memory and its Types
Components of Computer
Classification of Computer
Computer ki paribhasha and Sanrachna
आधुनिक Multi Processing System, RAM की Data Store करने की क्षमता, एक पूर्ण महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिस Computer System में RAM का Size जितना बड़ा होता है उसमे Processing की क्षमता एवं Speed उतनी ही अधिक होगी, क्योकि बड़े आकार की RAM में एक जैसे Process होने वाले Software, Data, Program इत्यादि Store किये जा सकते है।
Personal Computer में लगी RAM की Size 32 MB, 64 MB, 128 MB, 256 MB, 512 MB तक हो सकते है। Personal Computer में आजकल 64 MB RAM लगाई जाती है।
रैम मेमोरी के प्रकार (Types of RAM Memory)
RAM Memory दो प्रकार की होती है -
1. डायनैमिक रैम (Dynamic RAM)
Dynamic RAM |
Dynamic RAM को संक्षिप्त रूप में डीरैम (DRAM) कहा जाता है। RAM में सबसे अधिक साधारण DRAM है तथा इसे बार - बार Refresh करना पड़ता है यह एक second में हजारो बार Refresh होता है तथा हजारो बार Refresh होने के बाद यह पहले की Contents को मिटा देता है। Dynamic RAM के व्दारा ऐसा Data Store किया जाता है जिन्हे बहुत कम समय के लिए Store किया जाना है : जैसे गणनाओ के बीच में प्राप्त होने वाले माध्यमिक अथवा अस्थायी परिणाम आदि।
2. स्टैटिक रैम (Static RAM)
Static RAM |
Static RAM एक अस्थायी मेमोरी (Voletile Memory) है। Static RAM कम Refresh होता है। यह Data को DRAM की अपेक्षा अधिक समय तक Store रखता है। जब तक Computer on रहता है, तब तक Data Store रहता है System off होते ही Data नष्ट हो जाता है।
रैम (RAM) की मुख्य बाते -
- RAM Memory को सीधे Access विधि से Access किया जा सकता है।
- RAM में Processing के लिए प्रयोग हो रहा डाटा तथा निर्देश रहते है।
- जब हम System off होता है तब RAM का Data नष्ट हो जाता है।
- RAM में Data अस्थाई रूप से रहता है।
- RAM Memory गति में तीव्र, आकार में छोटी तथा महंगी होती है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी या आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम ,व्हाट्सएप्प इत्यादि में शेयर करे।
Good job..👍
ReplyDeleteGood job
ReplyDelete