एम.एस वर्ड में एक नयी फाइल कैसे बनाये।
How to Create a New File in Ms Word ?
Ms Word में आज के Post में हम वर्ड प्रोसेसर में New File Create करना तथा File को Save, Document को Edit करने के बारे में जानेंगे।New File Create करना
यदि हमे New File Create करना है तो Menu में Office Button में New Option में Click करके या Keyboard पर Shortcut Key (Ctrl + N) Press करके बना सकते है। Create New File करने से एक Page Open होगी जिसमें हम Typing करके Document तैयार कर सकते है।
Ms Word |
File को Save करना
Document तैयार करने के बाद हमे File को Save करना होता है जिससे की इस File की आवश्यकता पड़ने पर Use कर सके। Save करने के लिए Menu में Office Button में Save के Option मे Click करने पर एक Dialog Box Open होता है।जिसमे हमे File Name Box में File का Name Type कर Save पर Click करे। जब हम File में Title Bar पर देखेंगे तब File का Name Show होगा। इस तरह Document Save किया जाता है।
इन्हे भी पढ़े
Word Processor kya hai
Computer ki Paribhasha
Keys of keyboard
Document को Edit करना
Document में Text को Cut, Copy, Paste और Move करनाOption |
Cut ⇒ Cut Command Text को हटाता है। अगर Type किये हुए Document में किसी Text को हटाना है तब इस Option का Use किया जाता है।
Copy ⇒ Copy Command Selected Text को Copy करता है। अगर Type किये हुए Document में किसी Text को Copy करना है तब इस Option का Use किया जाता है।
Paste ⇒ Text को Cut, Copy करने के बाद अगर उसे किसी जगह पर इसे Paste कर सकते है।
Move ⇒ Cut Paste Option के व्दारा Text को Document के एक जगह से दूसरी जगह Move किया जा सकता है
Bold, Italic and Underline ⇒ यह Option Home में होता है जिसके Help से हम Word को Bold, Italic and Underline कर सकते है। Bold के लिए Shortcut Key Ctrl + B, Italic के लिए Shortcut Key Ctrl + I और Underline के लिए Shortcut Key Ctrl + U होता है।
Font ⇒ Font से हम Type किये word का Font Change कर सकते है।
Font Size and Font Color ⇒ Font Size से हम Font का Size बढ़ा या घटा सकते है और Font Color से Font को Color भी कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी या आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प इत्यादि में शेयर करे।
Superb ��
ReplyDeleteBest
ReplyDelete