Introduction of PowerPoint

 माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (Microsoft PowerPoint)


Microsoft Power Point क्या है। आज के Post में हम Microsoft  Power Point के बारे में तथा जानेंगे। 

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट का परिचय 

Introduction of Ms PowerPoint



Ms Power Point  Microsoft व्दारा विकसित, Microsoft Office का एक भाग है। Microsoft Power Point एक पूर्ण Graphics Presentation Program है। जो हमे Professional तरीके से Presentation Create करने की सुविधा देता है। यह Presentation and Slide Show को तैयार करने के लिए Use किया जाता है।


Introduction of PowerPoint
Ms PowerPoint

Power Point में Multimedia Features जैसे Sound, Movie और Picture शामिल रहते है। Templates के Use से हम Presentation की Designing कर सकते है। Table and Chart की मदद से हम अपने Presentation को और आकर्षित बना सकते है।


Power Point का Use 


  • जब हम किसी बड़े पैमाने में किसी Document को दिखाना चाहते है तब इसके लिए Presentation Software का Use किया जाता है। लेकिन जब हम लोगो के एक Group के साथ Information देना चाहते है तो हम Document का Use कर सकते है।
  • जब हम Graphics, Tables, Pictures और अन्य Media के साथ Information को अधिक दिलचस्प या अच्छे तरीके से बनाना चाहते है। तब हम Presentation का Use कर सकते है। 
  • जब हमारे पास बहुत सारी Information है जिसे लिखा जाना चाहिए, तो Word Processor Document का Use करना चाहिए। जब संक्षिप्त सूचना देनी है, तो Presentation का Use करना अच्छा रहेगा।        

Click ⇓ करके इनके बारे में भी जाने 

⧪ Ms Word me Word Art kya hai
⧪ Computer hardware ki Sanrachna
⧪ keyboard keys ka Use 
⧪ Printer kya hai and Printer ke prakar


Step of Starting Power Point 


  • Ms Power Point में Work करने के लिए Taskbar पर स्थित Start Button पर Click करे। 
  • फिर All Program पर Click करे। 
  • All Program Sub menu में Ms Office Option में Ms Power Point पर Click करे। 

Start → All Program → Ms Office → Ms Power Point → Click  


Power Point Image
Microsoft Power Point 

Click करने पर Screen में जो Window Open हुई वह Ms Power Point है। इस Application Window में Title Bar, Home Ribbon, Slide Area, Notes Section, Slide Views और Scroll Bar है।

इस तरह Digital Presentation एक Useful विधि है। एक Presentation Program ( जिसे Presentation Graphics Program भी कहते है ) वास्तव में यह सूचना प्रदर्शित करने में Use होने वाला कम्प्यूटर Software Package है, जो आम तौर पर एक Slide Show के रूप में होता है।     


मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post  जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके। जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।

                      यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी या आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प  इत्यादि में शेयर करे।      


  

SHARE WhatsApp

Divya Kosale

Hello Friends Mera Naam Divya Kosale hai or ye computerallnote.blogspot.com mera blog hai. Jisme aapko hindi me Computer se realeted sabhi Notes jaise ki Basic Computer notes, Hardware and Software, Internet, Ms office etc mil jayenga. Agar aapke man me koi bhi saval ya sujhao hai to aap hame comment kar skte hai. Agar hamari jankari pasand aaye to Social Site me Share jarur kare.

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know