माउस क्या है तथा माउस के कार्य
Mouse क्या है इसके बारे में हम पहले के Post "Input Unit of Computer" में जान चुके है। आज के Post में हम Mouse क्या है तथा Mouse के कार्य के बारे में जानेंगे।
माउस क्या है ? (What is Mouse ?)
Mouse |
Mouse एक Pointing Device है जो आसानी से हाथो में फिट हो जाता है। Mouse की मदद से Screen पर दिखने वाले Pointer, जिसे अक्सर Pointer कहा जाता है, जिसका प्रयोग चित्र या ग्राफिक्स बनाने के साथ-साथ किसी Button या Menu पर Click करने के लिए किया जाता है। Mouse में दो या तीन Button होते है जिनकी सहायता से Computer को निर्देश दिए जाते है।
Mouse को हिलाने पर Pointer Move करता है। Mouse के नीचे की ओर रबर की Boll लगी होती है समतल सतह पर Mouse को हिलाने पर यह Boll घूमती है।
ग्रॉफिकल यूजर इंटरफ़ेस (GUI - Graphical User Interface) के प्रयोग से इसका महत्व बढ़ गया है। Mouse की गति और दिशा Monitor पर Mouse Pointer ( ↑ ) की गति और दिशा में परिवर्तित हो जाती है।
Click ⇓ करके इनके बारे में भी जाने
Input Unit of Computer
Components of Computer
Benefits of Computer in hindi
Disadvantages of computer in hindi
Computer ki paribhasha and Sanrachna
Mouse में तीन Button होते है -
Mouse Button |
1 . बायाँ बटन (Left Button) - Left Button से Click, Double Click, Point या Drag का Work लिया जाता है।
2 . दायाँ बटन (Right Button) - Right Button से विशेष Work जैसे Dialog Box Open करने के लिए, Properties देखने आदि का Work कर सकते है।
3 . मध्य बटन (Centre Button) - इसे Scroll button भी कहते है। इसका Use करके किसी Document में Page को आगे-पीछे किया जाता है।
➯ क्लिक (Click) - Mouse Button को एक बार दबाकर छोड़ना क्लिक करना कहलाता है।
➯ डबल क्लिक (Double Click) - Mouse के Left Button को दो बार दबाकर छोड़ना Double Click कहलाता है।
➯ ड्रैग (Drag) - Mouse के Left Button को दबाये रखकर Mouse को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना Drag कहलाता है। इसका Use Icon, Image or Letter को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़े ⤋
⇒ Computer ki paribhasha and Sanrachna
माउस के कार्य (Work of Mouse)
माउस के कार्य निम्नलिखित है -पॉइंट और सेलेक्ट (Point and Select)
Mouse Pointer को किसी स्थान पर ले जाने पर अगर वह हाथ के आकार का हो जाये तो इसे Point कहते है। किसी जगह पर अगर Icon या Text के रंग में परिवर्तन हो जाये तो इसे Select कहा जाता है।Mouse Pointer |
➯ क्लिक (Click) - Mouse Button को एक बार दबाकर छोड़ना क्लिक करना कहलाता है।
➯ डबल क्लिक (Double Click) - Mouse के Left Button को दो बार दबाकर छोड़ना Double Click कहलाता है।
➯ ड्रैग (Drag) - Mouse के Left Button को दबाये रखकर Mouse को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना Drag कहलाता है। इसका Use Icon, Image or Letter को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए किया जाता है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी या आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, ,व्हाट्सएप्प इत्यादि में शेयर करे।
Very nice
ReplyDeleteGood post
ReplyDeleteGood job divya.♥️
ReplyDeleteWorks of mouse in hindi
ReplyDelete