एमएस वर्ड में टेबल बनाना
Ms Word मे आज के Post में हम Word Processor में Table Create तथा Table Format कैसे करते है। इसके बारे में जानेंगे।टेबल बनाना (Create a Table)
Word की मुख्य विशेषताओं में से एक विशेषता इसमें Table Create करना भी है। सूचनाओं को Rows and Columns के रूप में व्यवस्थित करने को Table कहते है। Row and Intersection मिलकर Cell कहलाता है। Table के व्दारा शब्दों या अंको को Row व Column के रूप में व्यवस्थित कर सकते है। Ms Word में Table बनाने के बाद इसमें Editing आसानी से की जा सकती है।
Step of a Create Table
Table Create करने का पहला तरीका
- Document में जिस जगह Table Create करना चाहते है, वहा Click करे।
- Insert Tab Select करे। फिर एक Insert Table का Drop down menu आता है।
Drop Down Menu |
- Mouse का Pointer Table के खाली बॉक्स में ले जाकर जितने Row और Column हमे चाहिए Drag करके Select कर सकते है।
- Select करते ही Table हमारे Document में आ जाता है। फिर हम उसमे जो भी Data डालना चाहते है, डाल सकते है।
➤ Computer Hardware ki Sanrachna
➤ Keys of Keyboard
- Table Create करने के लिए हम Insert के Drop Down Menu से Insert Table में Click करने पर एक Dialog Box Open होता है।
Dialog box |
- उस Dialog Box में हम Number of Column और Number of Row डालकर Ok पर Click करना है।
- फिर Table हमारे Document में आ जाता है। फिर हम उसमे Data डाल सकते है।
- Insert के Drop Down Menu से हम Draw Table में Click करके Table Draw कर सकते है।
Table को Format करना
- Table में click करके Ribbon में Design Tab में Click करे।
- हमे विभिन्न प्रकार के Style Show होंगे जिसमे से हम Select कर सकते है।
- फिर हमारे Table में वह Style Show होने लगेगा।
Table |
- इस तरह Table को Format कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी या आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प इत्यादि में शेयर करे।
Good job
ReplyDelete