Tally ERP 9 MCQ Answers
आज के Post में हम Competitive Exams में पूछे जाने वाले Tally ERP 9 Multiple Choice Question (MCQ) के बारे में जानेंगे।
Competitive Exams जैसे CPCT (Computer Proficiency Certification Test), SSC, Office Assistant Grade - 2, 3 और DCA, PGDCA Etc. सभी प्रकार के Exam में Computer से Related Questions पूछे जाते है। इन सभी Exam के लिए Syllabus लगभग सामान होते है। इस तरह अगर हम किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे है तो हमें Computer का Knowledge होना बहुत जरुरी होता है।
Introduction to Financial Accounting with Tally MCQ |
Click करके इन Questions को भी पढ़े
windows and ms office mcq
DBMS objective questions Part 1
DBMS Objective questions Part 2
1. Tally में Company Select करने के लिए किस Shortcut Key का Use किया जाता है ?
2. Tally Software में निम्न में से कौन सा Option User व्दारा दर्ज किये गए सभी डाटा को संग्रहित करती है ?
3. Tally में New Ledgers, Groups and Voucher Type बनाने के लिए किस Sub - menu का Use किया जाता है -
4. Tally में Voucher Entry के लिए उपलब्ध Sub -menu है -
5. Debit Note और Credit Note के लिए Tally Shortcut है -
6. Tally ERP 9 में कितने प्रकार की Company बनायीं जा सकती है -
7. Tally में Date Period Change के लिए किस Shortcut का Use किया जाता है -
8. Tally में Stock Journal या Manufacturing Journal के लिए किस Shortcut का Use किया जाता है -
9. Trial Balance में सभी खातों का ......... शेष है -
10. जब Debtor अपने बकायों का भुगतान करता है तो निम्नलिखित में सा कथन सत्य है ?
11. किसी व्यवसाय के मालिक व्दारा Stock में से स्वयं के उपयोग के लिए वस्तु निकालना ........ Debiting व्दारा रिकॉर्ड किया जाना चाहिए।
12. Paid up capital निकालने के लिए निम्न में से क्या कंपनी की Balance sheet में share capital से घटाया जाता है ?
13. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
14. वह अधिकतम राशि जिसके आगे किसी कंपनी को शेयरों को जारी करके धन जुटाने की अनुमति नहीं है, कहलाती है
15. निम्न में से क्या सम्पति (assets) की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आता है -
16. निम्न में से क्या दायिता (liability) की परिभाषा के अंतर्गत आता है -
17. Tally ERP 9 में balance sheet में New Column add करने के लिए दबाते है -
18. Decision making के प्रबंधन में उपयोगी है -
19. एक फर्म (Owns) क्या रखती है यह कौन सा वित्तीय विवरण (Financial statement) प्रदर्शित करता है -
20. पूंजी बिक्री अनुपात, working capital के साथ ....... के सम्बन्ध की Measures करता है।
21. Ratio analysis में, capital employed का मतलब है -
22. Tally में सेल्स वाउचर बनाने के लिए कौन सा key Use किया जाता है -
23. Tally पैकेज ........ के व्दारा विकसित किया गया है।
24. Tally में Company Restore विकल्प ......... में उपलब्ध है।
25. वित्तीय वर्ष ......... सामान्यतः से प्रारंभ होता है।
26. Tally के गेटवे से वर्तमान तारीख परिवर्तन करने के लिए निम्न "Key" को press करते है -
27. Tally में, F12 key को कहा जाता है -
28. Tally से बाहर निकलने के लिए Shortcut Key है -
29. Calculator को सक्रिय करने के लिए shortcut key है -
30. Tally में, पार्ट एकाउंट। ......... के माध्यम से Create किया जा सकता है।
31. Tally में हम ......... एक्टिविटी करते हुए ऋणदाताओं तथा ऋणी व्यक्तियों का बिल वार विवरण प्रदर्शित कर सकते है।
32. सस्पेंस एकाउंट ग्रुप को ......... के अंतर्गत परिभाषित किया जा सकता है।
33. Tally के गेटवे से MRP फीचर एक्टिवेट करने के लिए हमें सबसे पहले निम्न में से कौन सी Key Use करना होता है -
34. Tally में निम्न में से किस मेनू का उपयोग नए लेजर, ग्रुप तथा वाउचर टाइप क्रिएट करने के लिए किया जाता है ?
35. Tally में निम्न में से किस sub menu का उपयोग वाउचर एंट्री के लिए किया जाता है ?
36. ट्रायल बैलेंस होता है -
37. निम्न में से कौन सा Selected Voucher Type के लिए Daily Balance प्रदर्शित करता है ?
38. TDS कटौती एंट्री को ........ के माध्यम से निर्मित किया जा सकता है।
39. "Cancel Button" प्रॉपटी किस ऑब्जेक्ट के अंतर्गत आता है ?
40. एक लेखा सॉफ्टवेयर कौन सा है -
41. बुक कीपिंग, मुख्य रूप से लेखा प्रक्रिया का कौन सा हिस्सा है ?
42. एक बजट जो बहुत ही कम अवधि जैसे एक महीने या एक चौथाई वर्ष के लिए तैयार किया जाता है, उसे कहा जाता है -
43. वह अनुपात जो कर्ज का भुगतान करने के लिए नकदी की उपलब्धता को तय करता है -
44. TDS का Full form है -
45. खातों का एक स्टेटमेंट कौन सा है -
46. इनमे से कौन सा डायरेक्ट एक्सपेंस नहीं है ?
47. Balance sheet का एक सही समीकरण कौन सा है ?
48. GST क्या है ?
49. CGST क्या है ?
50. IGST क्या है ?
51. भारतीय GST में कितने प्रकार के कर (Tax) है ?
52. IGST में "आई " का क्या अर्थ है ?
53. HSN क्या है ?
54. GST किस तरह का Tax है ?
55. "गुड विल", "पेटेंट" आदि जैसे एसेट्स ........ के अंतर्गत आते है।
56. ......... पूर्वनिर्धारित लेजर (Predefined ledgers) है ?
57. Closing Stock ......... के अंतर्गत आता है ?
58. Debit note का उपयोग निम्न में से कौन सी Entry करने के लिए किया जाता है ?
59. निम्न में से कौन Entry करने के लिए Credit Note का उपयोग किया जाता है ?
60. Tally की screen के नीचे क्या दिखाई देता है ?
61. Tally में Groups की predefined number क्या है -
62. निम्न में से कौन सा select किया गया Voucher Daily Balance को दिखता है ?
63. अगर हम कोई संपत्ति उधार खरीदते है तो उसकी Entry किस Mode में करते है ?
64. Voucher Entry करने के लिए निम्न में से क्या उपयोगी है ?
65. " टैली वाल्ट " एक ....... है -
66. टैली में किसी भी रिपोर्ट को प्रिंट करने के लिए किस Key का उपयोग किया जाता है -
67. Purchase voucher को Activate करने के लिए Key का उपयोग किया जाता है ?
68. Voucher Entry के दौरान एक New Ledger बनाने के लिए कौन सी Shortcut key का Use किया जाता है
69. ........ मालिक व्दारा व्यवसाय में निवेश की गयी राशि को संदर्भित करता है -
70. कर्मचारी की सेलेरी की डिटेल्स कहा दिखाई जाती है ?
अगर आपके मन में इन Questions को लेकर कोई डाउट है तो आप Comment करके बता सकते है और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी Share करे।
Best knowledge
ReplyDelete