वाटरमार्क क्या है ? (What is Watermark?)
आज के Post में हम Network Topology क्या है। Network Topology के प्रकार और लाभ के बारे में जानेंगे।
वॉटरमार्क (Watermark)
एक Document के Text
के पीछे एक धुंधली picture या Text प्रदर्शित कर सकते है। जिससे Document की
सुन्दरता बढ़ सकती है। Watermark एक Text या image होता है। जो किसी Document के
बैकग्राउंड में एम्बर्ड किया जाता है।
Watermark readers
को यह बताता है कि वह जिस company का Document है तथा उसके copyright, status को
दर्शाता है। वॉटरमार्क एक text या image हो सकता है जैसे कि company का नाम,
department, लोगो का नाम, status आदि ।
Click करे और इसे भी पढ़े
Ms Word me table kaise banate hai
Ms Word me Word Art kya hai
Mail Merge kya hai
Ms office MCQ questions
Step of Create a Watermark
·
पहले एक document open करे। जिसमे हमें Watermark का use करना है।
·
Page Layout Tab के Page Background
group में Watermark option पर click करे।
·
Click करते ही कुछ Watermark
के option प्रदर्शित होते है जिनमे से हम watermark style choose कर सकते है।
Custom Watermark
Custom watermark का
use करके हम अपने हिसाब से font, size, colour का use कर Custom watermark बना
सकते है।
★ Watermark के option में
Custom Watermark पर click करने पर Printed Watermark का dialog box open होता है।
★ यदि picture watermark add करना
है तब select picture click करते है। फिर File या folder से picture select कर लेते
है।
★Text Watermark add करना है
तब हम text watermark में click करते है और text language, font, color तथा layout select
कर text watermark add कर सकते है ।
★ फिर apply पर click करके ok
पर click करे।
★ इस तरह watermark document
में add हो जाता है। यदि watermark हटाना है तब watermark menu में remove watermark
पर click करे।
इस तरह हम watermark
का use कर सकते है।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प ट्वीटर इत्यादि में शेयर करे।
Important and best option
ReplyDelete