Computer Network and Internet Questions
आज के Post में हम Competitive Exams में पूछे जाने वाले Computer Network and Internet Multiple Choice Question (MCQ) के बारे में जानेंगे।
Competitive Exams जैसे CPCT (Computer Proficiency Certification Test), SSC, Office Assistant Grade - 2, 3 और DCA, PGDCA Etc. सभी प्रकार के Exam में Computer से Related Questions पूछे जाते है। इन सभी Exam के लिए Syllabus लगभग सामान होते है। इस तरह अगर हम किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे है तो हमें Computer का Knowledge होना बहुत जरुरी होता है।
Computer Network and Internet MCQ Questions |
1. गूगल एक है.......... ?
2. Website नाम में HTTP क्या है ?
3. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है ?
4. निम्न में से कौन सा प्रोग्राम सर्च इंजन नहीं है ?
5. 1 टेरा बाइट मेमोरी ........ होती है।
6. Website का मुख्य पेज क्या कहलाता है ?
7. OSI Reference Model में कितने Layer है ?
8. ATM क्या होता है ?
9. सर्च इंजन है ?
10. इनमे से किस वर्ष में गूगल स्थापित हुआ था ?
11. इनमे से कौन सी इंटरनेट की विशेषता नहीं है
12. निम्न में से कौन सा इंटरनेट एक्स्प्लोरर नहीं है
13. गूगल का संस्थापक कौन है ?
14. Switch एक डिवाइस है ?
15. निम्न में से कौन Computer Network का प्रकार नहीं है ?
16. Hub एक डिवाइस है
17. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
18. कंप्यूटर लैंग्वेज जावा के अविष्कारक कौन है ?
19. ईमेल में CC कॉलम का अर्थ है
20. "@" को ईमेल एड्रेस में उपयोग करने के लिए किस वर्ष चुना गया ?
21. ईमेल प्राप्त करने के कौन सा प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है
22. व्हाट्सअप का ऑनर है ?
23. जब एक सर्च इंजन एक वेब पेज पर Search Criteria Match करता है, तो.......... टर्म उपयोग किया जाता है ?
24. इनमे से कौन से प्रोटोकॉल का प्रयोग इंटरनेट के माध्यम से फाइल्स को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है।
25. कौन सा वेब ब्राउज़र विंडोज मशीन के साथ डिफ़ॉल्ट प्रदान किया जाता है ?
26. SMTP TCP Port ....... का उपयोग करता है -
27. POP3 का पोर्ट संख्या क्या है
28. जब स्विच क्षमता पूरी हो जाती है, तो उस स्विच में आने वाले कॉल को ...... कहा जाता है
29. वेबसाइट एक समूह है -
30. कौन सा एक ब्रॉडबैंड संचार चैनल माना जाता है ?
31. गूगल व्दारा कौन सा वेब ब्राउज़र विकसित किया गया है ?
32. किसी Digital Computer System को एक ......... पर Interface करने के लिए एक डाटा रूपांतरण प्रणाली का उपयोग किया जा सकता है -
33. एक सम्पूर्ण URL का पहला वेब संसाधन को एक्सेस करने के लिए आवश्यक ....... है।
34. स्पैम (Spam) किस विषय में प्रयुक्त किया जाता है ?
35. Asymmetric Key Cryptography, में Private key को ...... व्दारा रखा जाता है।
36. नेटवर्को पर दस्तावेजों के आदान - प्रदान के लिए आवश्यक नहीं है।
37. इंटरनेट का पूरा नाम है -
38. एक ईमेल क्लाइंट को अपने प्रारंभिक SMTP Server के ........ को जानने की आवश्यकता होती है।
40. WWW. के अविष्कारक व प्रवर्तक है -
अगर आपके मन में इन Questions को लेकर कोई डाउट है तो आप Comment करके बता सकते है और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी Share करे।
0 comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know