DBMS Objective Questions And Answers Part 2
आज के Post में हम Competitive Exams में पूछे जाने वाले Database Management System Multiple Choice Question (MCQ) के बारे में जानेंगे।
Competitive Exams जैसे CPCT (Computer Proficiency Certification Test), SSC, Office Assistant Grade - 2, 3 और DCA, PGDCA Etc. सभी प्रकार के Exam में Computer से Related Questions पूछे जाते है। इन सभी Exam के लिए Syllabus लगभग सामान होते है। इस तरह अगर हम किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे है तो हमें Computer का Knowledge होना बहुत जरुरी होता है।
Competitive Exams जैसे CPCT (Computer Proficiency Certification Test), SSC, Office Assistant Grade - 2, 3 और DCA, PGDCA Etc. सभी प्रकार के Exam में Computer से Related Questions पूछे जाते है। इन सभी Exam के लिए Syllabus लगभग सामान होते है। इस तरह अगर हम किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे है तो हमें Computer का Knowledge होना बहुत जरुरी होता है।
1. आपस में सम्बंधित सूचनाओं का एक व्यवस्थित संग्रह होता है ?
2. DBMS का फुल फॉर्म है
3. ....... में सभी सूचनाएँ कम्प्यूटर पर रखी जाती है और कम्प्यूटर सहायता से ही उनका रख रखाव तथा प्रोसेसिंग की जाती है।
4. कम्प्यूटरीकृत डाटाबेस के निर्माण तथा रखरखाव के लिए हमे एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है,जिसे ....... कहते है।
5. डाटाबेस की सभी फाइल को ...... कहते है।
6. डाटाबेस का लाभ है -
7. किसी एक वस्तु के बारे में कुछ निश्चित सूचनाओं का संग्रह ....... होता है।
8. DBA का Full form है -
9. जिस की - फील्ड से किसी सारणी के रिकॉर्ड को ठीक - ठीक पहचाना जा सकता है, उसे ....... कहा जाता है ?
10. सूचनाओं को विभिन्न सारणियों में स्टोर किए जाने वाले डाटाबेस को कहा जाता है ?
11. ...... समस्त सूचनाओं को up-to-date रखा जा सकता है।
12. जिस प्रोग्राम या पैकेज व्दारा रिलेशनल डाटाबेस का रखरखाव किया जा सकता है, उसे कहा जाता है।
13. ...... एक ऐसा डायनासेट होता है, जिसे कागज पर छापा गया है।
14. किसी क्वेरी के उत्तर में जो सूचनाएं या रिकॉर्ड डाटाबेस से निकाले जाते है, उसे उस क्वेरी का ...... कहा जाता है ?
15. किसी सारणी या डाटाबेस से कुछ शर्तो को पूरा करने वाला डाटा निकालने के लिए जो आदेश दिया जाता है, उसे ....... कहा जाता है।
16. ...... का उपयोग एक साथ अनेक रिकॉर्ड से सूचनाओं को सुधारने और हटाने के लिए भी कर सकते है।
17. RDBMS का पूर्ण रूप है -
18. DBMS में ' M ' से तात्पर्य है -
19. RDBMS में ' R ' से तात्पर्य है -
20. डाटाबेस में सभी रिकॉर्ड एक ....... के रूप में होते है।
21. डाटाबेस में सभी फील्ड एक ....... के रूप में होते है।
22. प्राइमरी की से अलग अन्य की - फील्डो को ....... कहा जाता है।
23 ....... किसी डाटाबेस को बनाने और उसका प्रबंध करने में प्रयोग किया जाता है।
24 हाथ से बनाये गए डाटाबेस कहलाते है
25. जब कोई डाटा हमारे लिए उपयोगी तथा सार्थक होता है, तो उसे हम ......... कहते है।
अगर आपके मन में इन Questions को लेकर कोई डाउट है तो आप Comment करके बता सकते है और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी Share करे।
👍
ReplyDeleteIt's really awesome.
ReplyDeleteVery nice post👌
ReplyDeleteIt's very useful post��
ReplyDelete