Hardware and Software MCQ Answer
आज के Post में हम Competitive Exams में पूछे जाने वाले Computer Hardware and Software Multiple Choice Question (MCQ) के बारे में जानेंगे।
Competitive Exams जैसे CPCT (Computer Proficiency Certification Test), SSC, Office Assistant Grade - 2, 3 और DCA, PGDCA Etc. सभी प्रकार के Exam में Computer से Related Questions पूछे जाते है। इन सभी Exam के लिए Syllabus लगभग सामान होते है। इस तरह अगर हम किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे है तो हमें Computer का Knowledge होना बहुत जरुरी होता है।
Computer Hardware and Software MCQ and Answer |
Click करे और पढ़े
Tally Erp 9 MCQ and Answer
Computer Network objective question
1. Bit निम्न का लघु रूप है -
2. कौन सी एक सहायक मेमोरी है ?
3. BIOS को ......... में स्टोर किया जाता है।
4. कौन सी एक व्दितियक मेमोरी नहीं है ?
5. किस Memory की गति सबसे तीव्र होती है ?
6. ROM का Full form क्या है -
7. निम्न में से किसका प्रयोग Primary Storage Device के रूप में किया जाता है ?
8. निम्नलिखित में से किस Memory का सबसे छोटा Access Time है ?
9. एक सिंगल बाइट में कितने बिट होंगे ?
10. जब हम Computer On करते है तो Boot up Storage जिस पर BIOS version manufacture data display होता है, कहलाता है -
11. हार्ड डिस्क के काम करने का सिद्धांत -
12. निम्न में से कौन सा पुर्जा पुरे System का Primary Component कहलाता है -
13. एक कम्प्यूटर बना होता है -
14. फ्लॉपी निम्न में से है -
15. GB निम्न में से सम्बंधित है -
16. बाइनरी संख्या निम्न अंको से मिलकर बनी है -
17. बाइनरी अंक को कहा जाता है -
18. कम्प्यूटर की शक्ति किससे मापी जाती है -
19. EPROM का पूरा नाम ......... है।
20. फाइल एक्सेस करने की पद्धति है -
21. एक MB डाटा को संग्रह करने के लिए कौन सा माध्यम उपयुक्त है ?
22. CD-ROM एक ........ इकाई है।
23. इनमे से कौन सी मेमोरी सबसे तेज है -
24. मेमोरी की भण्डारण क्षमता की इकाई है -
25. 3.5 इंच फ्लॉपी डिस्क में ट्रैक्स की संख्या होती है -
26. प्राइमरी स्टोरेज का उदाहरण है -
27. सामान्यतः एक अक्षर होता है -
28. डाटा सतत रिंग के सैट में संग्रहित किया जाता है तो इन्हे कहते है -
29. पर्सनल कम्प्यूटर के अन्य कंपोनेंट्स को एक साथ जोड़ने वाला कॉम्पोनेन्ट है -
30. ऐसा मदर बोर्ड जिसमे अधिकतर कॉम्पोनेन्ट मदर बोर्ड में ही समाहित होते है, कहलाते है -
31. मदर बोर्ड पर एक बड़ी वर्गाकार चिप जिस पर हीट सिंक तथा FAN लगा होता है, कहलाता है -
32. कनेक्टर जिसमे केबल को लगाया जाता है, कहलाता है -
33. 8 बिट डाटा एक साथ ट्रांसमिट ....... में किया जाता है।
34. माउस तथा की बोर्ड में प्रयोग किये जाने वाले कनेक्टर का नाम है -
35. माउस कनेक्टर (PS/2) में कितनी पिन होती है ?
36. SMPS से मदर बोर्ड में दी जाने वाली पावर सप्लाई में कितने पिन कनेक्टर को काम में लेते है ?
37. पावर सप्लाई की लाल तार में करेंट होता है -
38. पावर सप्लाई की पीली तार में करेंट होता है -
39. FDD कनेक्टर में पिन होती है -
40. RCA जेक कनेक्टर का प्रयोग किया जाता है -
41. BIOS सेटिंग को सेव करके रखने के लिए काम आती है -
42. FDD की लाइट लगातार जल रही है तो क्या समस्या हो सकती है ?
43. कम्प्यूटर में AC करंट को DC करंट में बदलने का कार्य करता है -
44. सिक्वेंशियल एक्सेस डिवाइस है -
45. इरेजेबल ऑप्टिकल डिस्क की क्या विशेषता है ?
46. कैश मेमोरी क्या है ?
47. कम्प्यूटर की डिस्क डिवाइस क्या करती है ?
48. टेली कम्युनिकेशन के लिए किस प्रकार के कनेक्टर्स का प्रयोग किया जाता है ?
49. माइक्रो प्रोसेसर पर हीट सिंक एवं पंखा लगे होने का लाभ है -
50. फ्लॉपी डिस्क है -
अगर आपके मन में इन Questions को लेकर कोई डाउट है तो आप Comment करके बता सकते है और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी Share करे।
0 comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know