ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या है। आज के Post में हम ऑपरेटिंग सिस्टम के उद्देश्य और कार्य के बारे में जानेंगे।
परिचय (Introduction)
Operating System, Computer में लोड किया जाने वाला पहला Software होता है। Operating System कई प्रकार के होते है और ये Computer के प्रकार पर निर्भर करते है। बिना Operating System के Computer का कोई Use नहीं है।
Click करे और पढ़े
Computer Hardware ki Sanrachna
What is ROM and Types of ROM
Operating System MCQ and answers
ऑपरेटिंग सिस्टम
एक Operating System किसी Computer प्रणाली का ऐसा Software Component होता है। Operating System उन Application Programs के लिए Host की भूमिका निभाता है, जिन्हे उस मशीन पर संचालित किया जाना है। Host के रूप में किसी Operating System का एक उद्देश्य हार्डवेयर के ऑपरेशन के विवरणों को हैंडल करना है। लगभग सारे Computer जैसे की hand held Computer, डेस्कटॉप कम्प्यूटर, सुपर कम्प्यूटर, यहाँ तक कि आधुनिक वीडियो गेम कंसोल, किसी न किसी प्रकार के Operating System का प्रयोग करते है।
Operating System |
यूजर भी कमांड टाइप करके या ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का प्रयोग करके Operating System से संवाद कर सकता है। सामान्य Operating System में Microsoft Windows, Mac Os X, Linux और Solaris शामिल है। सारे डेस्कटॉप कम्प्यूटर में Operating System होते है। सर्वाधिक प्रचलित Operating System में Microsoft व्दारा विकसित windows, Apple व्दारा विकसित Macintosh Operating System कॉर्पोरेशनो और सहयोगियों व्दारा विकसित Unix Operating System शामिल है। सैकड़ो अन्य Operating System है, जो विशेष उद्देश्य के एप्लीकेशन के लिए उपलब्ध है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता (Need of Operating System)
Operating System की आवश्यकता हमे कई महत्वपूर्ण कारणों से होती है -
operating system ke karya |
- यह computer के सभी साधनों के उपयोग पर नियंत्रण रखता है और प्रोग्राम को उनकी आवश्यकता के अनुसार साधन उपलब्ध कराता है। यह कार्य user को नहीं करना पड़ता।
- यह User व्दारा दिए गए प्रोग्राम और निर्देशों को ग्रहण कर लेता है और उनका उचित पालन Computer व्दारा कराता है। इस सम्बन्ध में यदि कोई कठिनाई या गलती होती है, तो वह तुरंत user को उसकी सुचना देता है। इस प्रकार user के लिए computer की आतंरिक कार्यप्रणाली की जानकारी रखना आवश्यक नहीं होता।
- यह user की फाइल को उचित नाम से उचित स्थान में स्टोर करने की व्यवस्था करता है और आवश्यकता होने पर उन फाइल से विभिन्न प्रोग्राम को उपलब्ध करा देता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य
हम जब Computer में Power on करते है, तो सबसे पहले run होने वाले प्रोग्राम में निर्देशों का ऐसा सेट होता है, जो Computer की Read Only Memory में रखा होता है। एक Operating System का कार्य को 6 भागो में विभक्त होता है -
- प्रोसेसर मैनेजमेंट
- मेमोरी मैनेजमेंट
- डिवाइस मैनेजमेंट
- स्टोरेज मैनेजमेंट
- एप्लीकेशन मैनेजमेंट
- यूजर इंटरफ़ेस
कुछ ऐसे तर्क भी है जो Operating System को इन 6 कार्यो से ज्यादा कार्य करने चाहिए और कुछ Operating System वेंडर अपने Operating System में बहुत यूटिलिटी प्रोग्राम और सहायक फंक्शन तैयार कर देते है। ये 6 टास्क लगभग सभी Operating System के सर्वाधिक महत्वपूर्ण भागो को परिभाषित करते है।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प ट्वीटर इत्यादि में शेयर करे।
0 comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know