नेटवर्क क्या है और उसके प्रकार
आज के Post में हम Network क्या है और Network के प्रकार के बारे में जानेंगे।
नेटवर्क ( Network )
Network, Computer और अन्य संचार चैनलों व्दारा जोड़े गए hardware घटकों का एक संग्रह है। जो संसाधनों और सुचना के आदान प्रदान की सुविधा देता है। आपस में जुड़े computer और devices का समूह जो सूचनाओ का आदान प्रदान करते है उन्हें Network कहा जाता है ।
नेटवर्क का आकार इस बात पर निर्भर करता है कि बिज़नेस, हाउस और संस्था किस तरह के Network का इस्तेमाल करना चाहती है। अलग – अलग साइज के network data को अलग –अलग तरह से ट्रांसमिट करते है ।
मुख्य रूप से Network तीन प्रकार के होते है – LAN, MAN और WAN ये निजी बिजनेस, हाउस और संस्थाओं व्दारा इस्तेमाल होते है । हर बिज़नेस और संस्था की अपनी जरुरत होती है इसलिए हर Network अपने आप में Unique होता है ।
नेटवर्क के प्रकार
नेटवर्क तीन प्रकार के होते है –
1. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
LAN का full form Local Area Network है। एक सीमित भौगोलिक स्थान जैसे घर, स्कूल, कार्यालय, आसपास के स्थित computer व devices के network को हम Local area network (LAN)
कह सकते है। यह एक बिल्डिंग या कैम्पस तक सीमित होता है पुरे network के लिए एक ही ट्रांसमिशन माध्यम काम में लिया जाता है।
LAN |
जुड़े हुए computer को Work station कहलाते है । इसमें computer एक दुसरे से इसलिए जुड़े रहते है ।जिससे महंगे उपकरणों जैसे – लेज़र प्रिंटर का संयुक्त रूप से इस्तेमाल कर सके सर्वर में मौजूद डाटाबेस और एप्लीकेशन सभी वर्क स्टेशन के लिए उपलब्ध हो सके ।
2. मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
Metropolitan Area Network को हम LAN का एक बड़ा रूप मान सकते है। MAN की भौगोलिक सीमा सामान्यतः एक शहर (लगभग 20 km) तक होती है । MAN निजी या सार्वजनिक दोनों प्रकार के हो सकते है। MAN एक या एक से अधिक ट्रांसमिशन माध्यमों का उपयोग कर सकता है।
MAN |
यह एक हाई स्पीड नेटवर्क है , जो 200 Mbps (मेगाबिट प्रति सेकंड) तक में आवाज डाटा और image को तेजी से 75 km की दुरी तक इमारतों के कुछ ब्लॉक और शहर में ले जा सकता है । यह WAN की तुलना में छोटा होता है, लेकिन इसकी स्पीड आमतौर पर अधिक होती है।
3. वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
WAN की भौगोलिक सीमा MAN से भी अधिक होती है । एक WAN पुरे देश या पुरे विश्व में फैला हुआ हो सकता है । WAN का उपयोग भिन्न भिन्न LANs से एकदम अलग तकनीक काम में ली जाती है । WAN एक computer network है, जो अपनी लंबी दुरी तक कम्युनिकेशन करने की क्षमता के कारण लोकल एरिया नेटवर्क से काफी अलग होता है।
WAN |
WAN का इस्तेमाल लोकल एरिया नेटवर्क और अन्य नेटवर्क को एक दुसरे से जोड़ने के लिए होता है । जिससे एक जगह पर बैठा कोई यूजर अपने computer के जरिये दूर कही बैठे किसी दुसरे यूजर से कम्यूनिकेट कर सके ज्यादातर WAN किसी संस्था विशेष व्दारा बनाये जाते है और निजी होते है कम्युनिकेशन आमतौर पर एक या अधिक राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय सरकारी इकाइयों व्दारा उपलब्ध कराये जाते है ।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट करके बता सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प ट्वीटर इत्यादि में शेयर करे।
Nice post 👍
ReplyDeleteO wow
ReplyDelete