Operating System MCQ Questions and Answers
आज के Post में हम Competitive Exams में पूछे जाने वाले Operating System Multiple Choice Question (MCQ) के बारे में जानेंगे।
Competitive Exams जैसे SSC, DCA और PGDCA Etc. में Computer से Related Questions पूछे जाते है। इस तरह अगर हम किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे है तो हमें Computer का Knowledge होना जरुरी है।
Operating System MCQ |
Click करके इन Questions को भी पढ़े
Ms Word MCQ Questions
Windows XP MCQ Part 1
Windows XP MCQ Part 2
General Knowledge Questions
Excel MCQ GK Questions
1 . यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच के इंटरएक्शन के तरीके को निम्न लिखित में से कौन कण्ट्रोल करता है ?
A. यूजर इन्टरफेस
B. लैंग्वेज ट्रांसलेटर
C. प्लेटफॉर्म
D. स्क्रीन सेवर
2. ऑपरेटिंग सिस्टम व्दारा सीधे हैण्डिल नहीं किये जाने वाले अधिकांश कार्य निम्नलिखित में से कौन सा है हैण्डल कर सकता है ?
A. वर्टिकल - मार्केट ऐप्लिकेशन्स
B. यूटिलिटीज
C. एल्गोरिथम्स
D. इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर
3. किसी उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गए सम्पूर्ण प्रोग्राम का मशीनी भाषा में अनुवाद निम्न लिखित में से किसके व्दारा किया जाता है ?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम
B. कम्पाइलर
C. इन्टरप्रेटर
D. असेम्बलर
4. ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य क्या है ?
A. उपयोगकर्ता के प्रोग्राम को स्वीकार करना
B. प्रोग्राम का परिणाम उपयोगकर्ता तक पहुँचाना
C. प्रोग्राम का पालन कम्प्यूटर से कराना
D. उपरोक्त सभी
5. निम्न लिखित में से किसके व्दारा किसी उच्चस्तरीय भाषा में सीखे गए पुरे प्रोग्राम की एक लाइन का अनुवाद कम्प्यूटर की मशीनी भाषा में किया जाता है ?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम
B. कम्पाइलर
C. इंटरप्रेटर
D. असेम्बलर
6. निम्न लिखित में से कौन - सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
A. एम. एस. डॉस
B. एम. एस. वर्ड
C. लाइनक्स
D. असेम्बलर
7. ........ एक सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर को दक्षता से ऑपरेटिंग करने और डाटा का ट्रैक रिकॉर्ड रखने के लिए स्वयं को कण्ट्रोल करने में सहायता करता है।
A. एप्लीकेशन सिस्टम
B. हार्डवेयर सिस्टम
C. ऑपरेटिंग सिस्टम
D. सिस्टम सॉफ्टवेयर
8. OS का विस्तारित रूप है
A. ऑपरेटिंग सिस्टम
B. ऑपरेटिंग सोर्स
C. ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
D. ओपन सिस्टम
9. मल्टीपल प्रोसेसर्स व्दारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ - साथ प्रोसेसिंग निम्न लिखित है
A. मल्टीप्रोग्रामिंग
B. मल्टीटास्किंग
C. टाइम - शेयरिंग
D. मल्टी प्रोसेसिंग
10. प्रोग्रामो का समूह जो आपके कम्प्यूटर सिस्टम के चलने को कण्ट्रोल करता है और सुचना प्रोसेस करता है उसे ........ कहते है।
A. ऑपरेटिंग सिस्टम
B. कम्प्यूटर
C. ऑफिस
D. कम्पाइलर
Answer Sheet
1 . यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच के इंटरएक्शन के तरीके को निम्न लिखित में से कौन कण्ट्रोल करता है ?
Answer :- B. लैंग्वेज ट्रांसलेटर
2. ऑपरेटिंग सिस्टम व्दारा सीधे हैण्डिल नहीं किये जाने वाले अधिकांश कार्य निम्नलिखित में से कौन सा है हैण्डल कर सकता है ?
Answer :- B. यूटिलिटीज
3. किसी उच्चस्तरीय भाषा में लिखे गए सम्पूर्ण प्रोग्राम का मशीनी भाषा में अनुवाद निम्न लिखित में से किसके व्दारा किया जाता है ?
Answer :- B. कम्पाइलर
4. ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य क्या है ?
Answer :- D. उपरोक्त सभी
5. निम्न लिखित में से किसके व्दारा किसी उच्चस्तरीय भाषा में सीखे गए पुरे प्रोग्राम की एक लाइन का अनुवाद कम्प्यूटर की मशीनी भाषा में किया जाता है ?
Answer :- B. कम्पाइलर
6. निम्न लिखित में से कौन - सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
Answer :- B. एम. एस. वर्ड
7. ........ एक सॉफ्टवेयर है जो कम्प्यूटर को दक्षता से ऑपरेटिंग करने और डाटा का ट्रैक रिकॉर्ड रखने के लिए स्वयं को कण्ट्रोल करने में सहायता करता है।
Answer :- C. ऑपरेटिंग सिस्टम
8. OS का विस्तारित रूप है
Answer :- A. ऑपरेटिंग सिस्टम
9. मल्टीपल प्रोसेसर्स व्दारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ - साथ प्रोसेसिंग निम्न लिखित है
Answer :- D. मल्टी प्रोसेसिंग
10. प्रोग्रामो का समूह जो आपके कम्प्यूटर सिस्टम के चलने को कण्ट्रोल करता है और सुचना प्रोसेस करता है उसे ........ कहते है।
Answer :- A. ऑपरेटिंग सिस्टम
अगर आपके मन में इन Questions को लेकर कोई डाउट है तो आप Comment करके बता सकते है और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी Share करे।
0 comments:
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know