कम्प्यूटर के नुकसान
Disadvantages of Computer in Hindi
Computer एक ऐसा Electronic Device है जो User व्दारा Input किये गए Data में प्रक्रिया करके सूचनाओं को Result के रूप में प्रदान करता है, अर्थात Computer एक Electronic Machine है जो User व्दारा निर्देशों का पालन करती है। आज कल Computer का Use हर क्षेत्र में हो रहा है, हर कोई आज Computer की शिक्षा से परिचित होना चाहता है क्योकि ये मनुष्य की तुलना मे अधिक देर Work कर सकता है।
इन्हे भी पढ़े
Computer ki paribhasha / Computer ki Sanrachna
Characteristics of Computer
Computer के क्षेत्र में अगर इसका लाभ है तो नुकसान भी है तो आज हम जानते है कि Computer के नुकसान क्या है।
- एक Computer स्वयं की किसी सुचना का निमार्ण नहीं कर सकता है। जबकि यह सच होता है कि यह कई स्रोतों से ली गयी सूचनाओं एवं जानकारियों को एक साथ रखने की क्षमता रखता है परन्तु Computer ऐसा तभी कर सकता है जब ऐसा करने के लिए मनुष्य व्दारा वह प्रोग्रामित कर दिया गया है।
- जहाँ एक Computer लोगो को Smart बना रहा है वही दूसरी ओर इसका जरुरत से ज्यादा Use करने से बीमार भी बना रहा है।
- आज कल लोगो का मिलना जुलना बंद हो गया है, ज्यादा लोग किसी के घर जाकर मिलने से बेहतर उनसे Social Networking Site जैसे Facebook और Whatsapp chat करना ज्यादा पसंद करते है, यहां तक कि एक घर में रह रहे 5 व्यक्ति भी अपने-अपने Mobile Phone से ही चिपके रहते है।
![]() |
Disadvantages of Computer |
- Mobile और Computer स्क्रीन पर ज्यादा लगातार देखने रहने से सबसे ज्यादा नुकसान आँखों को होता है।
- एक Computer किसी गलत जानकारी या गलत सूचना को सही नहीं कर सकता है। अगर जानबूझकर या अनजाने में Computer को गलत सुचना या आंकड़े प्रदान कर दिए जाते है तो Computer में उनको पहचानने और उन्हें ठीक करने की क्षमता नहीं होती है।
- एक Computer केवल वही करता है जो हम उसे करने के लिए निर्देश देते है।
- बड़ी-बड़ी Company or फैक्ट्रियो में कई-कई मजदूरों का काम Computer और रोबोट करने लगे है, जिससे बेरोजगारी भी बढ़ी है।
- Internet बैंकिंग का Use सावधानी से न करने पर हमारे Personal Data चोरी होने का खतरा रहता है, जिससे कई Users को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
- इसी प्रकार Social Networking Site पर भी सावधानी से काम न करने पर भी होता है।
- Internet के माध्यम से ठगी बहुत बड़े पैमाने पर बढ़ गयी है इसलिए Internet में Work करते समय सावधानी बरतना चाहिए।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार हो चाहते तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी या आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम ,व्हाट्सएप्प इत्यादि में शेयर करे।
Good job
ReplyDeleteNice 👌
ReplyDeleteGood article this time
ReplyDeleteGood article this time...
ReplyDeleteGood article this time...
ReplyDeleteVery nice.
ReplyDeleteVery good...👌👌
ReplyDeleteस्प्रीतशिट में मार्कशीट बनाने की प्रक्रिया क्या होगी।
ReplyDeleteaapko kuch din me ye jankari mil jayegi hamare website me bane rahe
DeleteThankyou