कम्प्यूटर के लाभ और महत्व
(Benefits and Importance of Computer in hindi)
Computer :- Computer वो Advanced electronic device है जिसको किसी भी तरह के Arithmetic or Logical Operations के लिए Instruct किया जा सकता है एवं ये Automatically एक time limit के अंदर उसको Process करके Output show करता है जो की Sequence of operations perform कर सकते है जिसको Program कहते है।
![]() |
Computer |
इन्हे भी पढ़े
Computer ki paribhasha
Computer ki visheshtaye
Classification of Computer
Computer आधुनिक युग के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। Computer की बहुत लाभ और महत्व है जो कम्प्यूटर के उपयोग को प्रसिध्द बनाता है। कुछ लाभ और महत्व निम्नलिखित है।
- आज हर जगह Computer का Use बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि Computer, मनुष्य के मुकाबले बहुत तेजी से Work करता है, यह बहुत बड़ी गणना को कुछ सेकेण्ड में कर सकता है।
- आज हर चीज Computer पर उपलब्ध है, हम बहुत सारा Data Computer में Store कर सकते है और उसे कभी भी Use कर सकते है और अगर हमारे पास Internet की सुविधा भी है तो हम Internet पर भी अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते है।
- हम कभी-भी और कही भी अपने Friends के संपर्क में Video Call, Email, Social Networking जैसे सुविधाओं के माध्यम से जुड़े रह सकते है।
- हम Internet पर कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- Banking जैसी सुविधाओं में Computer तकनीक का जवाब नहीं है, हम घर बैठे-बैठे अपने Mobile Phone से या Computer से किसी को भी रूपये Transfer कर सकते है।
- शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में Computer ने दुनिया को बदल दिया है। हम घर बैठे-बैठे ही Best Teachers, संस्थाओ से शिक्षा प्राप्त कर सकते है और चिकित्सा की बात करे तो दुनिया के बेहतरीन Doctors से Internet पर परामर्श ले सकते है और अब तो Medical Store जाने की भी जरुरत नहीं है हम घर बैठे ही दवाइयां भी ऑर्डर कर सकते है, चाहे वह हमारे शहर में मिलती हो या नहीं।
- आज Mobile का Recharge, बिजली का बिल से जमा करने से लेकर Online शॉपिंग भी किया जा सकता है।
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह Post जरूर पसंद आयी होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को कंप्यूटर के विषय में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान किया जा सके जिससे की उनकी समय की बचत भी हो और उन्हें पूरी जानकारी एक ही जगह में मिल जाये।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार हो चाहते तो आप कमेंट में लिख सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी या आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम ,व्हाट्सएप्प इत्यादि में शेयर करे।
Best post
ReplyDeleteAchchi jankari👍
ReplyDelete🙋🙋🙋
ReplyDelete