What is Header and footer in Ms Word

Header and Footer in Ms Word

आज  के  Post  में  हम  Ms Word में  Header and Footer क्या है और Header and footer Insert  करने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे। 


हैडर (Header) 

पेज के टॉप में header में text या image शामिल है। इनमे आमतौर पर कार्य या वास्तविक document area से अलग रूप में company या विभाग का नाम, लोगो, पृष्ठ संख्या, लेखक का नाम आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है। हम header का use करके name या heading भी डाल सकते है


Click करके पढ़े



हैडर को मैनेज करना 


  • Ms Word में header का use करने के लिए word processor open करे
  • रिबन के Insert Tab पर click करे 
  • फिर Header and Footer group में header option पर click करे

What is Header and Using Header in Ms Word
 Header Option



  • Dropdown list show होगी जिससे हम किसी एक option को insert करे और फिर document के header area में header show होने लगता है
  • Page number option select करके header area में हम page number insert कर सकते है।
  • हम header के अन्दर चित्र या clip art भी insert कर सकते है। insert tab से Clip art option का use header में कर सकते है।


फुटर (Footer)

फुटर में टेक्स्ट या image page के bottom में शामिल है और document के सभी पेजों में use किये जा सकते है footer create करने की प्रक्रिया header के सामान है

footer का use करके page number डाल सकते है इससे document को समझने और page ढूंढने में भी आसानी होती है


फुटर को मैनेज करना 


  • Ms Word में header का use करने के लिए word processor open करे
  • रिबन के Insert Tab पर click करे 
  • फिर Header and Footer group में footer option पर click करे

What is Footer and Using Footer in Ms Word
Footer Option


  • Dropdown list show होगी जिससे हम किसी एक option को insert कर सकते है और फिर document के header area में header show होने लगता है
  • हम footer area में date and time, page number, picture और clip art insert कर सकते है। 
 
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ  सुधार  चाहते हो  तो आप कमेंट करके बता सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प ट्वीटर  इत्यादि में शेयर करे।   

 


SHARE WhatsApp

Divya Kosale

Hello Friends Mera Naam Divya Kosale hai or ye computerallnote.blogspot.com mera blog hai. Jisme aapko hindi me Computer se realeted sabhi Notes jaise ki Basic Computer notes, Hardware and Software, Internet, Ms office etc mil jayenga. Agar aapke man me koi bhi saval ya sujhao hai to aap hame comment kar skte hai. Agar hamari jankari pasand aaye to Social Site me Share jarur kare.

    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments:

If you have any doubts, Please let me know