Types of HTML Tags

HTML Tags and Attributes 


आज  के  Post  में  हम   HTML के Tag और HTML Tag के प्रकार बारे में जानेंगे। 


एच. टी. एम. एल. के टैग (Tags of HTML)  


HTML में वेब प्रोग्रामिंग के लिए प्रयुक्त विभिन्न कमांडो को ही HTML के Elements कहते है। जो कि बनाये जाने वाले document के विभिन्न हिस्सों की संरचना तथा व्यवहार को परिभाषित करते है। प्रत्येक HTML अवयव का एक आरम्भिक टैग (Start Tag) एवम् दूसरा अंत टैग (End Tag) दोनों टैग एक जैसे होते है और < > के बीच में लिखे जाते है। बस अंत टैग (End Tag) एक slash tag (/) से आरंभ होता है। 


Tags of HTML
HTML



Example :- <HTML> Tag का use HTML के program का आरंभ करने के लिए और </HTML> का use program का अंत करने के लिए किया जाता है। 
Example of HTML Program

<HTML>
<HEAD>
<TITLE> Neha </TITLE>
</HEAD>
<BODY>
WELCOME 
<H1> Welcome to my first HTML Page </H1>
</BODY> 
</HTML>

एच. टी. एम. एल. टैग के प्रकार (Types of HTML Tags)


HTML में मुख्यतः दो प्रकार के टैग का प्रयोग किया जाता है –

कंटेनर टैग (Container Tag)
एम्पटी टैग (Empty Tag)


Types of HTML Tag
Types of HTML Tag



1. कंटेनर टैग (Container Tag) – ऐसे Tag जो जोड़ो (Pairs) में use किये जाते है। मतलब ऐसे टैगों को शुरू (Beginning tag) और बंद (Closing tag) किया जाता हो कंटेनर टैग (Container Tag) कहलाते है। 

जैसे :-     <HTML>
           </HTML>

जैसे <B> tag का use कैरेक्टर को Bold करना start करता है। जबकि </B> tag Bold करने की सीमा समाप्त करता है। 
Closing tag, Opening tag जैसे ही होते है। लेकिन Closing tag के साथ slash (/) of का use किया जाता है। इसलिए ऐसे टैग जो ऑन (on) और ऑफ (off) किये जाए container tag कहलाते है। 

2 . एम्पटी टैग (Empty tag) – इस प्रकार के टैग अकेले ही use किये जाते है ये विशेष कार्यो के लिए use किये जाते है। जैसे - <IMG> tag का use कोई web page image insert करने के लिए किया जाता है। <IMG> tag का कोई closing tag नही होता है इसी तरह <BR> tag लाइन को तोड़ता है और <BR> tag का भी कोई closing tag नही होता है। 

ऐट्रिब्यूट्स (Attributes) – tag के नाम के साथ अतिरिक्त पैरामीटर्स को जोड़ना ऐट्रिब्यूट्स कहलाता है। यह वेब ब्राउज़र के लिए अतिरिक्त सुचना उपलब्ध कराने का कार्य करते है। ऐट्रिब्यूट्स के नाम के साथ (=) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। 


Example - <IMG   SRC = ”Myphoto.gif”>
                            
                  Tag    IMG का एट्रिब्यूट 


HTML program को लिखना और क्रियान्वित करना 


1. HTML Program को Notepad में type करे। 

2. Program को .HTM या .HTML name के साथ save करे। 

3. Notepad Program को close करे। 

4. Internet Explorer को open करे। 

5. Address bar में पूरा पता लिख कर Enter key press करे हमें तुरंत ही हमारे program का output screen पर नजर आ जायेगा। 

 

यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ  सुधार  चाहते हो  तो आप कमेंट करके बता सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प ट्वीटर  इत्यादि में शेयर करे।   

  

 

  

   

  
SHARE WhatsApp

Divya Kosale

Hello Friends Mera Naam Divya Kosale hai or ye computerallnote.blogspot.com mera blog hai. Jisme aapko hindi me Computer se realeted sabhi Notes jaise ki Basic Computer notes, Hardware and Software, Internet, Ms office etc mil jayenga. Agar aapke man me koi bhi saval ya sujhao hai to aap hame comment kar skte hai. Agar hamari jankari pasand aaye to Social Site me Share jarur kare.

    Blogger Comment
    Facebook Comment

2 comments:

If you have any doubts, Please let me know