Computer General Knowledge Questions

कम्प्यूटर  से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न Competitive Exam के लिये


आज के Post में हम Competitive Exams में पूछे जाने वाले Questions के बारे में जानेंगे।

Competitive Exams में या किसी Competition में भी Computer से Related Questions पूछे जाते है। इस तरह अगर हम किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे है तो हमें Computer का Knowledge होना जरुरी है।

Computer General Knowledge
Computer General Knowledge


1. प्रथम पीढ़ी के Computer प्रयोग करते थे  ?

A . वैक्यूम ट्यूब
B . मैग्नेटिक कोर
C . सिलिकॉन चिप
D . ट्रांज़िस्टर

Answer :-  A . वैक्यूम ट्यूब

2 . एक Computer Programmer -

A . Program बनाना है
B . रेखाचित्रों को निर्देश में बदलता है
C . दृश्य - श्रव्य  कार्यक्रम है
D . आँकड़ो को Computer में डालता है।

Answer :- D . आँकड़ो को Computer में डालता है।

3 . Google क्या है  ?

A . ऑपरेटिंग सिस्टम ( Operating System )
B . ब्राउज़र  ( Browser )
C . वाइरस  ( Virus )
D . सर्च इंजन ( Search Engine )

Answer :-  D . सर्च इंजन ( Search Engine )

4 . IBM क्या है  ?

A . सॉफ्टवेयर ( Software )
B . हार्डवेयर ( Hardware )
C . कम्पनी ( Company )
D . प्रोग्राम ( Program )

Answer :-  C . कम्पनी ( Company )

5 . Microsoft का नवीनतम Operating System है -

A . विंडोज  - 7
B . विस्टा
C . विस्टा एडवांस्ड
D . विंडोज एक्सपी

Answer :-  A . विंडोज  - 7 

6 . CD - ROM है एक -

A . सेमीकंडक्टर
B . मैग्नेटिक मेमोरी
C . मेमोरी रजिस्टर
D . इनमे से कुछ नहीं।

Answer :- B . मैग्नेटिक मेमोरी

7 . डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?

A . टेप
B . प्रिंटर
C . डिस्क
D . बस

Answer :- C . डिस्क

8 . निम्नलिखित में से उस यन्त्र का नाम बताइये जो Computer को Telephone Line से जोड़ता है ?

A . स्कैनर ( Scanner )
B . मॉडेम ( Modem )
C . सी. डी. रोम  ( CD ROM )
D . प्रिंटर ( Printer )

Answer :- B . मॉडेम ( Modem )

9 . Computer में Window एक प्रकार का है -

A . सॉफ्टवेयर का
B . हार्डवेयर का
C . दोनों का
D . किसी का नहीं।

Answer :- A . सॉफ्टवेयर का

10 . Computer Virus एक प्रकार का Software है, जो मुख्यतया नष्ट करते है -

A . आंकड़ों को
B . उपकरणों को
C . प्रोग्रामों को
D . हार्डवेयर को

Answer :- C . प्रोग्रामों को

11 . भारत में Super Computer ' परम ' का निर्माण हुआ -

A . चेन्नई में
B . बंगलौर में
C . दिल्ली में
D . पुणे में

Answer :-  D . पुणे में

12 . बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है -

A . 110
B . 111
C . 101
D . 100

Answer :-  B . 111

13 . Super Computer के लिए शब्द लम्बाई का परास ( Range ) होता है -

A . 16 बिट तक
B . 32 बिट तक
C . 64 बिट तक
D . 128 बिट तक

Answer :- C . 64 बिट तक

14 . Computer Language में एक मेगा बाइट में कितने बाइट होते है ?

A . 100,000
B . 10,00,000
C . 10,24,000
D . 10,48,576

Answer :- D . 10,48,576

15 . Electronic Computer का आविष्कार किसने किया ?

A . मार्कोनी
B . एलन एम. टूरिंग
C . एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
D . इनमे से कोई नहीं।

Answer :- D . इनमे से कोई नहीं।


16 .  एम. बी. ( MB ) प्रयोग किया जाता है -

A . मैग्नेटिक बिट्स के लिए
B . मेगा बाइट्स के लिए
C . मेगा बिट्स के लिए
D . इनमे से कोई नहीं।

Answer :- B . मेगा बाइट्स के लिए

17 . CPU का पूरा फॉर्म ( कम्प्यूटर भाषा में ) है -

A . सेन्ट्रल प्लेस यूनिट
B . सेन्ट्रल प्रोविन्स यूनिट
C . केंद्रीय संसाधक एकक
D . केंद्रीय पुलिस यूनिट

Answer :- C . केंद्रीय संसाधक एकक

18 . आजकल सबसे अधिक प्रयोग  होने वाली निवेश युक्ति है -

A . ट्रेक बॉल
B . स्कैनर
C . माउस
D . इनमे से कोई नहीं

Answer :- C . माउस

19 . आई. सी. चिपों का निर्माण किया जाता है -

A . फाइबर से
B . सेमीकण्डक्टर से
C . प्लास्टिक से
D . उपरोक्त में से कोई नहीं।

Answer :- B . सेमीकण्डक्टर से

20 . एक पेन ड्राइव है -

A . एक स्थिर व्दितीय भंडारण एकक
B . एक चुंबकीय व्दितीय भंडारण एकक

C . एक हटाए जाने वाली  व्दितीय भंडारण एकक
D . उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer :-  C . एक हटाए जाने वाली  व्दितीय भंडारण एकक


अगर आपके मन में इन Questions को लेकर कोई डाउट है तो आप Comment करके बता सकते है और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Share भी करे।
  
SHARE WhatsApp

Divya Kosale

Hello Friends Mera Naam Divya Kosale hai or ye computerallnote.blogspot.com mera blog hai. Jisme aapko hindi me Computer se realeted sabhi Notes jaise ki Basic Computer notes, Hardware and Software, Internet, Ms office etc mil jayenga. Agar aapke man me koi bhi saval ya sujhao hai to aap hame comment kar skte hai. Agar hamari jankari pasand aaye to Social Site me Share jarur kare.

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

If you have any doubts, Please let me know