Basic Components of a Microcomputer
आज के Post में हम Basic Components of a Microcomputer क्या है, Microcomputer के block diagram के बारे में जानेंगे।
Microcomputer
The Microprocessor is the basic component of Microcomputer System. हालाँकि यह बहुत काम achieve कर पाता है। आमतौर पर हमें, इस device को कई peripheral के साथ support करने की Requirement होती है।
Functional block का use Micro Processor system के required components को
describe करना होता है। हर component computer से separately या अलग से जुड़ा होता
है। ये connection signal transfer की दिशा को दिखाता है। ये signal CPU और internal
या external device के बीच होते है। microcomputer का definition दिये गए diagram
पर आधारित (based) है।
Block Diagram of a Microcomputer |
1. अगर हम connection starting से follow करे तो CPU से large number के signal line or I/O की Requirement होती है।
2. RAM के लिए by directional data line की Requirement होती है।
3. हर memory block code के लिए separate data line की Requirement होती है।
4. यदि block में simulteniously control किया जाए तो CPU की complexity requirement बहुत बढ़ जाती है।
5. System की capacity में तब कठिनाई आती है। जब उससे अधिक components add किये जाते है।
6. Single line होने से circuit difficult हो जाती है और overall system की complexity बढ़ जाती है।
Hyper text markup language kise kahate hai
Program Memory
Program Memory वह Place है जहाँ instruction sequence में store होता है। Processor program memory के pre – determined location से instruction को execute करता है। Program memory में initialization instruction processor को manual rest करने या power up करने पर होता है। जिससे processor predetermined location से instruction को execute करता है।
Program का initial part usually fixed होता है जो charge नही किया जाता है और इस तरह के program ROM (Read Only Memory) में execute होता है। Program manufacture के समय ही ROM के साथ extend होता है और P – ROM (Programmable Read Only Memory) का भी use होता है। यह केवल एक बार program execute करने के लिए होता है।
E – PROM (Erasable Programmable Read Only Memory) के व्दारा use किये गए program को erase करके फिर से लिखा जा सकता है। लेकिन specific bit position को भी erase करके program लिखा जा सकता है।
Data Memory
Data Manipulation के step में intermediate result को store करने की Requirement होती है। इसकी storage data memory सभी तरह के data को store करने के लिए use होता है, लेकिन यह permanent data को store नही करता है। Data Memory का portion temporary memory की तरह use होता है। जो intermediate result को store कर retrieve करता है।
Retrieve data में read and write की capability होनी चाहिए। Data memory का यह port read and write memory में use किया जाता है। RAM (Random Access Memory) के लिए किया जाता है। RAM का use data memory के लिए किया जाता है। data memory में data सिर्फ Power on होने तक ही होता है। Power off होने पर सारा data erase हो जाता है।
I/O Ports
I/O port microcomputer को out world से जोड़ता है। out world से data allow करता है। जो manipulation में useful है, I/O port व्दारा संभव होता है। Common input device के लिए printer का use होता है। जो parallel port में जोड़ा जाता है। इस तरह हर device के लिए एक port fixed होता है।
Clock Generator
Microcomputer में other parts की तुलना में microprocessor का operation by default synchronous होता है, इसका मतलब है कि system and reliable way में work करता है। इस synchronous operation को perform करने के लिए clock की Requirement होती है। यह सारी प्रक्रिया Clock Generator chip के व्दारा handle किया जाता है। यह clock हर operation के लिए operation time provide करती है।
Function Block
Microcomputer system के basic require की पहचान function block के व्दारा fixed order में present होती है। इसी के व्दारा microcomputer system meaningful function perform करता है। LSI device normally इस function block का element होता है।
यदि आपके मन में इस artical को लेकर कोई doubt है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते
हो, तो आप comment करके बता सकते है और आपको यह post पसंद आयी तो इसे social network
जैसे Facebook, whats-app and twitter etc. में share करे।
It's best 🙏
ReplyDeleteThanks vibha... 🙏🏻
Delete🙏🙏🙏
ReplyDelete