Shortcut keys in Ms PowerPoint
Computer में work करते समय हमें Edit करने के लिए shortcut keys जैसे Bold, Italic and Underline etc के लिए shortcut keys का use किया जाता है। आज के Post में हम shortcut keys के बारे में जानेगे ।
Shortcut Keys |
Keyboard Shortcuts
Ms Power Point में प्रयोग
किये जाने वाली Keyboard shortcut निम्न प्रकार है –
- Ctrl + N : New Presentation बनाने के लिए
- Ctrl + O : पहले से Save Presentation को खोलने के लिए
- Ctrl + S : Presentation को Save करने के लिए
- Ctrl + P : Slides को Print करने के लिए
- Ctrl + Z : New Slide को Undo करने के लिए
- Ctrl + Y : Repeat Print करने के लिए
- Ctrl + X : Cut करने के लिए
- Ctrl + C : Copy करने के लिए
- Ctrl + V : Paste करने के लिए
- Delete : Clear करने के लिए
- Ctrl + A : Select All करने के लिए
- Ctrl + Q : Duplicate Slide Insert करने के लिए
- Ctrl + F : Slides में Words को ढूंढने के लिए
- Ctrl + H : Slide में से शब्द को Replace करने के लिए
- Ctrl + F1 : Task Pane On / Off करने के लिए
- Ctrl + M : New Slide Insert करने के लिए
- F5 : Slide Show प्रदर्शित करने के लिए
- F7 : Spelling Check करने के लिए
- Alt + F8 : Macros तैयार करने के लिए
Slide Show को Run करते समय Use किये जाने वाले Keyboard Shortcuts
- Enter, Page Down, Right Arrow, Down Arrow : अगली (Next) Slide या अगले Animation में जाने के लिए
- Page up, Left Arrow, Up Arrow or Backspace : पिछले (Previous) एनीमेशन या पिछली Slide पर जाने के लिए
- Esc, Ctrl + Break or Hyphen (-) : Slide show के अंत के लिए
- Ctrl + P : हिडन पॉइंट को पुनः प्रदर्शित करने एवम् पॉइंटर को बदलने के लिए
- Ctrl + A : हिडन पॉइंटर को पुनः प्रदर्शित करने के लिए एवम् पॉइंटर को एरो में बदलने के लिए
- Shift + F10 : Shortcut Menu को प्रदर्शित करता है ।
यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई डाउट है या आप इसमें कुछ सुधार चाहते हो तो आप कमेंट करके बता सकते है और आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो इसे सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प ट्वीटर इत्यादि में शेयर करे।
Nice topic..👍👍
ReplyDeleteBest post
ReplyDelete